Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

श्री नैना देवी जी के विश्राम गृह में व्यापार मण्डल ने बैठक कर की मुख्य समस्याओं पर चर्चा।

संवाददाता /प्रदीप चंदेल

बिलासपुर , 6फरवरी
आज नयना देवी के विश्राम गृह में व्यापार मंडल की एक मुख्य बैठक का आयोजन हुआ जिसमें नयना देवी के अधिकांश व्यापारी एवं छोटे दुकानदारों ने भाग लिया इस अवसर पर दुकानदारों ने पुराना बाज़ार को बहाल करने के लिए तथा टैक्सियों द्वारा मनमानी तरीके से

यात्रियों को बस अड्डे से ले जाने के बारे में गहन चर्चा हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि बस स्टैंड में आने वाले बस्सों में श्रद्धालुओं को किसी भी टैक्सी चालक को जबरन टैक्सियों में नहीं बिठाया दिया जाएगा तथा व्यापार मंडल इसका विरोध करेगा तथा व्यापार मंडल इस संदर्भ में एक शिकायत पत्र जिला उप पुलिस अधिकारी नयना देवी तथा पुलिस चौकी में भी

देगा ! दुकानदारों ने पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान कहा कि जब से मंदिर तक सड़क बनी है तब से सैकड़ों दुकानदारों का रोजगार इस सडक से प्रभावित हुआ है ऐसे में दुकानदार अब नगर परिषद द्वारा निर्धारित किराया भी पूरा नहीं कर पाते इससे घर के खर्चे भी पूरे नहीं हो पा रहे तथा धीरे-धीरे अब उन पर बैंक द्वारा लिया गया लोन तथा अन्य कर्ज भी बढ़ता ही जा रहा है जिसके फलस्वरूप वो बैंक का तथा अन्य व्यापारियों का कर्ज देने में असमर्थ हो रहे हैं दुकानदारों का मानना है कि मात्र नवरात्रों में या श्रावण अष्टमी मेंलो के दौरान ही श्रद्धालुओं को पुराने रास्तों से भेजा जाता है जबकि पूरे वर्ष भर में दुकानदार लगभग खाली ही बैठे रहते हैं क्योंकि श्रद्धालु अपनी गाड़ियों द्वारा सीधे ही गुफा के समीप गाड़ियां अपनी ले जाते हैं यही नहीं अब सर्कुलर रोड बनने से भी ज्यादातर श्रद्धालु अपनी गाड़ियों को मंदिर गुफा तक ले जाते हैं

और दूसरी और नयना देवी में टैक्सी चालक भी अब बसों में आने वाले सवारियों को जबरन अपनी टैक्सी में बिठाते हैं तथा बस अड्डे से वह उन्हें लेकर चले जाते हैं जो कि बिल्कुल ही अमान्य है ऐसे में अब नयना देवी की मार्कीट लगभग समाप्त हो चुकी है तथा बहुत ही कम यात्री इस रास्ते से आते जाते हैं जिससे दुकानदारों को अपनी दुकानों का किराया देने में तथा अपने घर के खर्चे उठाने में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है दुकानदारों ने इस अवसर पर व्यापार कार्यकारिणी का भी गठन किया जिसमें बबली देवी को प्रधान नियुक्त किया गया ! बबली देवी ने टैक्सी चालकों से आग्राह किया कि अगर कोई भी टैक्सी चालक बस स्टैंड के अंदर आकर श्रद्धालुओं को जबरन बिठाने की कोशिश करेगा तो व्यापार मंडल टैक्सी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने में बाध्य होगा ! बबली देवी ने सरकार से तथा जिलाधीश महोदय से तथा नगर परिषद श्री नयना देवी जी के अधिकारियों से आग्रह किया कि वह व्यापार मंडल की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए बैठक करें तथा बैठक में व्यापार मंडल की समस्याओं को भी सुनें तथा सैकड़ों दुकानदारों ने नगर परिषद की दुकाने जो किराए पर ले रखी हैं उन्हें किराया पूरा करने में समाधान ढूंढने में सहयोग करें ताकि नयना देवी में गुजारा बसर कर रहे दुकानदार भी अपनी रोजी-रोटी चला सके तथा नगर परिषद में भी वह नियमित रूप से अपना किराया अदा कर सकें ! आज नयना देवी के विश्राम गृह में सैकड़ों दुकानदार के इकट्ठे हुए तथा उन्होंने नवनियुक्त सरकार से आग्रह किया कि वह जल्दी ही नयना देवी दुकानदारों को आ रही समस्याओं से निजात दिलवाएं !

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *