ब्यूरो शिमला / संजय सिंह
चाटी से लापता युवक का शव मिलने के बाद परिजनों का ब्रौ थाने के बाहर हंगामा,
23 दिसंबर को लापता हुए युवक का 22 जनवरी को सतलुज नदी में मिला था शव,
परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करने की उठाई मांग
आनी। पुलिस उपमण्डल आनी के तहत ब्रो थाना के चाटी से लापता युवक का शव मिलने के 10 दिनों बाद परिजनों ने वीरवार को पुलिस थााना ब्रौ के बाहर हंगामा किया।
इस दौरान परिजनों ने सरकार, प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।
परिजनों ने युवक की हत्या करने का अंदेशा जताया है।
वही युवक के पिता बलविंद्र सिंह, चाचा कमलेश नेगी, बु्रआ पंचायत उप प्रधान सुंदर सिंह, अजय नेगी, सवाला नंद नेगी, जगजीवन राम, सुक्खू साजन, अनिल कपूर, तारा चंद, नरेंद्र नेगी सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि एक माह से युवक के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस दबाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का है और पुलिस मामले में कोताही बरत रही है। उन्होंने चेताया कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता वे थाने के बाहर प्रदर्शन करते रहेंगे। आने वाले दिनों में प्रदर्शन को और उग्र किया जाएगा।
गौरतलब है कि 23 दिसंबर को जगातखाना पंचायत के चाटी गांव से युवक निशांत नेगी, पुत्र बलविंद्र सिंह, गांव ब्रुआ, तहसील सांगला, जिला किन्नौर अपने किराए के कमरे से गायब हो गया था। परिजनों और मकान मालिक ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन जब कोई पता न चला तो चार जनवरी को पुलिस थाना ब्रौ में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। बीते 22 जनवरी को युवक का शव चाटी में सतलुज किनारे बरामद हुआ। हालांकि पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि मृतक युवक की एसएफएल रिपोर्ट आना बाकि है।
डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया की शिमला में प्री पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है और एसएफएल रिपोर्ट आना बाकि है। पुलिस आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।