3 फरवरी को इलाज के लिए लाया गया 6 साल का अरिदम सिंह, 6 फरवरी को आईजीएमसी शिमला में हुई मौत,माता-पिता ने दर्ज करवाया हत्या का मामला
ब्यूरो शिमला / संजय सिंह
रामपुर बुशहर: रामपुर बुशहर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिषद खनेरी एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। यहां एक प्रशिक्षु नर्स द्वारा 6 साल के बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया, जिससे आईजीएमसी शिमला में उसकी मौत हो गई। यह पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर उक्त नर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। खनेरी अस्पताल के शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर हरीश नेगी ने पूछे जाने पर बताया कि जिला किन्नौर सांगला तहसील के तहत कन्हाई गांव निवासी मृतक अरिदम सिंह को उनके पिता समेत सेमर सिंह बीती 3 फरवरी को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल लाए थे। जहां बच्चे की जांच करने के बाद उन्होंने बच्चे को अस्पताल में एडमिट करवा दिया, दवाइयां इंजेक्शन ले लिए थे परंतु जैसे ही नर्स ने इंजेक्शन बच्चे को लगाया तो बच्चे की तबीयत एकदम से बहुत खराब हो गई और पिता उसे वापस चिकित्सा के पास जांच के लिए ले गए। इस शिशु विशेषज्ञ डॉ हरीश नेगी ने बच्चे का तुरंत ईसीजी करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट में साफ हुआ कि बच्चे की हार्ट बीट बहुत ज्यादा बढ़ गई है जिसके बाद बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। वही बच्चे के नाजुक हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला ने उसे सीधे आईसीयू में एडमिट करवाया गया। वही बच्चे की जांच कर रहे ह्रदय रोग विशेषज्ञ ने बच्चे का इको टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि बच्चे के हार्ट ने पंप करना बंद कर दिया है और हृदय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके पश्चात बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन 6 फरवरी की शाम 5:00 बच्चा ने दम तोड़ दिया। हृदय रोग विशेषज्ञ बताया कि बच्चे के पिता ने उनको बताया कि रामपुर अस्पताल में एक प्रशिक्षु नर्स द्वारा उनके बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया था, जिसकी वजह से बच्चे की तबीयत बहुत ज्यादा गंभीर होने लगी। वही खनेरी अस्पताल के कार्यकारी एनएस डॉ पदम शर्मा ने बताया कि बच्चे की मौत मामले में कमेटी का गठन कर दिया है जो सोमवार को पूरे मामले की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही एसडीपीओ रामपुर चंद्र कायत ने बताया कि बच्चे के पिता ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले की पूरी बारीकी से जांच की जाएगी।