संवादाता/ रोहित कौशल
एसओएफ़ इंटरनेशनल इन इंग्लिश ओलंपियाड छात्रों को सीबीएसई, आईसीएसई/आईएससी और स्टेट फाउंडेशन बोर्ड द्वारा दिए गए पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा देता है।
इस वर्ष भी एसओएफ इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड 14 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया था, जहां 75 छात्र इसमें शामिल हुए और 16 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और चार छात्रों ने अगले स्तर के लिए क्वालीफाई किया।
हमारे छात्र कनन कौशल और श्रुति ठाकुर को मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन मिला। प्रकुल शर्मा, अदिति चौहान, शगुन पंवार, पावनी चुग, अश्विनी, हरि ओम, अर्णव चंदेल, आशिमा ठाकुर, नव्या सेन, नियति शर्मा, अंशिका सेन, ओशीन, अर्णव कौशल और मुस्कान को उत्कृष्टता का स्वर्ण पदक मिला।
कनन कौशल, आशिमा, नियति और श्रुति 12 फरवरी 2023 को अगले स्तर के लिए उपस्थित होंगे। एसओएफ वालिया के समन्वयक को प्रशंसा प्रमाण पत्र भी मिला।