संवाददाता /अंशुमन मल्होत्रा
हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति,जन जाति वर्ग विशाल सुधार समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन बग्गी में आयोजित किया गया। बैठक दौलत राम संख्यान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से सिधु राम भारद्वाज को प्रदेश कार्यकारिणी का प्रधान न्युक्त किया। वहीं गोविंद राम को उपाध्यक्ष, दिनेश प्रेमी को महा सचिव,बुनीत कश्यप कानूनी सलाहकार, दौलत राम संख्यान को मुख्य सलाहकार न्युक्त किया गया। सिधु राम भार द्वाज की कहा कि वे निरंतर 50 साल से समाज की सेवा कर रहे है। वे समाज के हर दुःख दर्द में उनका सहयोग करते चले आ रहे। आज उन्हे जो भी जिम्मेदारी साथियों द्वारा प्रदान की गई है। उसे वे पुरी तरह निभाने के लिए प्रयासरत रहे। उन्होंने अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी और उनसे हमेशा सहयोग की अपील की।