एन. सी. सी. करेरी टीम को दी शिकस्त
संवाददाता / मोनिका ठाकुर
रामपुर बुशहर :- मझेवली गांव के गवर्नमेंट हाई स्कूल मझेवली मैदान में आयोजित नारायण कप मझेवली क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच राइजिंग स्टार निचार और एन. सी. सी. करेरी की टीम के बीच खेला गया।
जिसमे राइजिंग स्टार निचार टीम ने जीत हासिल कर इस टूर्नामेंट को जीत लिया।
इस टूर्नामेंट के समापन अवसर पर श्री रवि चन्दर नेगी जी(एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट /हेड ऑफ़ प्रोजेक्ट SJVN लिमिटेड )और सुभाष नेगी (सहायक पशुपालन अधिकारी) व भारत भूषण नेगी (वाईस प्रधान ग्राम पंचयात फूंजा) ने बतौर मुख्य अथिति के रूप मे शिरकत की और फर्स्ट सेमीफाइनल मे लोक मित्र केंद्र मझेवली के संचालक सोनू सिंह सोनी ने बतौर मुख्यअथिति के रूप मे शिरकत की विजेता टीम को ट्राफी के साथ 71000 रुपए तथा उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 31000 रुपए बतौर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि रवि चन्दर नेगी जी(एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट /हेड ऑफ़ प्रोजेक्ट SJVN लिमिटेड ) ने आयोजकों को इस आयोजन के लिए अपनी श्रद्धा से 25000 रुपए भेंट किए। इस अवसर पर किंग्स ब्रदर्स मझेवली 9/20 क्लब के सदस्य क्लब के प्रधान रंजीत जेल्टा, वॉइस प्रधान अमित करेंगटा और कुलदीप धीमान, वीर सिंह टैगटा, गौरव नेगी, सोहन दत्त लारज़ू, अविनाश धरेक,चाँद हुर्मी व ग्रामवासी मौजूद रहे। महिला मंडल मझेवली की महिलाए और गांव अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।