राजीव बहल जोगिंदर नगर
जोगिंद्रनगर पुलिस ने नाके के दौरान 792 ग्राम चरस बरामद की है इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर से मंडी नेशनल हाईवे पर गुम्मा के पास सूखा नाला के करीब पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तब बड़ा ग्राम से बैजनाथ आ रही निजी बस को तलाशी के लिए रोका तो बस में सवार वरुण कटोच गांव अंद्राणा तहसील आलमपुर जिला कांगड़ा के पिट्ठू बैग से 792 ग्राम चरस बरामद हुई । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ जोगिंदर नगर प्रीतम जरियाल ने मामले की पुष्टि की है।