Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पुलिस चौकी श्री नैना देवी जी मैं पीड़ित ने करवाया मारपीट का मामला दर्ज

संवाददाता / प्रदीप चंदेल

बिलासपुर, 13फरवरी
गत दिवस नयना देवी पुलिस चौकी में भारतीय दंड धारा 341, 323, 506 तथा 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ है मिली जानकारी के अनुसार यहां के समीपी गांव बड़ारण में शादीलाल सुपुत्र कृपाराम ने अपने भाई शगली राम तथा बक्शीश सिंह के परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ! मिली जानकारी के अनुसार शादी लाल ने एक शिकायत पत्र पुलिस चौकी नयना देवी में दर्ज किया कि शादी लाल अपने मकान की चिनाई का काम कर रहा था तथा उसके साथ दिलराज उर्फ दिल्लू भी मजदूरी का काम कर रहा था तथा लगभग 11:30 बजे दोपहर को सगली राम काम पर आया तथा उसने जमीन के साथ लगी झाड़ियों को काटने लगा तथा वहां पत्थर गिराने लगा तथा जब शादी लाल ने उससे पूछा कि यह क्या कर रहा है तो उसने कहा कि यहां पर मैंने रास्ता बनाना है जिसके चलते बक्शीश सिंह व अमनदीप तथा शशि पाल जोकि बक्शीश सिंह के ही घर के आदमी थे शादीलाल से मारपीट करने लग गए उनसे बचने के लिए जब शादी लाल भागने लगा तो भागते भागते उसके एक ओर भाई शगली राम ने शादी लाल का रास्ता रोक कर उसे मारने लगा तथा लात घूंसों की बरसात कर दी ! मारने तथा चिलाने की आवाज जब शादी लाल के घरपरिवार तक पहुँची तभी शादी लाल नी बहू रंजना नेगी तथा धर्मपत्नी कौशल्या देवी पहुँची तथा शादी लाल को बचाया ! शादी लाल के मुहं तथा शरीर पर चोटें पहुँची ! मारपीट कर बक्शीश राम तथा शगली राम अपने घर को भाग गए ! शादी लाल को घायल अवस्था में पुलिस चौकी में लाया गया जहां पर उसने मामला दर्ज करवाया ! चौकी प्रभारी राजेश शर्मा ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई आरम्भ कर दी है !

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *