संवाददाता / रामेश्वर दयाल
राजधानी शिमला के चौपाल में फॉरेस्ट गार्ड पर हमला हुआ है। फॉरेस्ट गार्ड जंगल में पेड़ काट रहे आरोपियों को रोकने के लिए गया था। मामले में चौपाल थाने में केस दर्ज किया गया है।आरोपी मौके से फरार हो गए है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चला रही है।आरोपी चौपाल के लोहन वन बीट में काट रहे थे पेड़
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चौपाल के जंगल में लोहन वन बीट में 3 लोग पेड़ काट रहे थे। इसी बीच फॉरेस्ट गार्ड विशन सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग देवदार के पेड़ को काट रहे हैं। जब फॉरेस्ट गार्ड मौके पर पहुंचा तो इन तीनों ने उस पर हमला कर दिया और मारपीट की। इसके बाद मौके से फरार हो गए।पुलिस सूत्रों के अनुसार, पेड़ काे काटने के लिए इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और रस्सी बरामद हो गई है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग के बड़े अधिकारियों ने भी इस मामले का फॉरेस्ट गार्ड से फीडबैक लिया है।
फॉरेस्ट एक्ट के तहत केस दर्ज
चौपाल थाने में फॉरेस्ट गार्ड ने तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 353, 332, 34 और 41, 42 फॉरेस्ट एक्ट के तहत केस रजिस्टर्ड कराया है। हालांकि आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन जिले के सभी थानों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।