संवाददाता / मोनिका ठाकुर / रामेश्वर दयाल
रामपुर बुशहर: रामपुर बुशहर की फुंजा पंचायत के मझेवली गांव में खुला पहला लोक मित्र केंद्र, एसडीएम सुरेंद्र मोहन द्वारा किया गया उद्घाटन। एसडीएम द्वारा लोकमित्र के संचालक सोनू सिंह सोनी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और एसडीएम ने कहा की आज के युग में हर कार्य ऑनलाइन किया जाता है हर तरह के दस्तावेज ऑनलाइन भरे जाते है जिसके लिए हर गांव में लोक मित्र केंद्र होना चाहिए जिससे छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा और उन्हें किसी भी प्रकार के दस्तावेज़ भरने के लिए अपने गांव से दूर नही जाना पड़ेगा और कहा की आज के युवा ज्यादातर चिट्टे का सेवन कर रहे हैं जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है इसलिए हमे अपने बच्चों को नशे की ओर जाने से रोकना होगा। लोकमित्र के संचालक सोनू सिंह सोनी द्वारा एसडीएम को टोपी शॉल और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और एसडीएम के वहां पर आने के लिए सोनू सिंह सोनी ने उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी रामपुर बुशहर श्री सुरेंद्र मोहन जी,सीनियर मैनेजर हिमाचल ग्रामीण बैंक श्री संजय पटियाल जी,ग्राम पंचायत फूंजा प्रधान श्रीमती शशि ज़िंटा दरोहा जी, उप्रधान श्री भरत भूषण जी व पंचायत मेंबर्स, व पटवारी मझेवली श्री हर्षिश कुमार जी,हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकारतांतरा बॉयज श्री बीरबल मुसाफिर जी,थाना झाकड़ी सहायक उप निरीक्षक श्री भूप राम जी, ग्राम विकास समिति के प्रधान श्री अनिल हुर्मी जी,किंग्स ब्रदर्स स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान श्री रणजीत ज़ेल्टा जी, महिला मण्डल मझेवली, स्वमः सहायता समूह, व हरी ओम विष्णु समूह, व समस्त ग्राम वासी