ब्यूरो शिमला / संजय सिंह
रामपुर बुशहर: रामपुर बुशहर के रतनपुर से कोशगर लिंक रोड पर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान रतनपुर की ओर से एक वाहन आल्टो कार अस्थाई नं.। जिसमे कार चालक ने अपना नाम बेली राम आयु 41 वर्ष पुत्र कंडू राम ग्राम क्यारी डाकघर मझेवली तहसील रामपुर जिला शिमला बताया। चेकिंग के दौरान वाहन की डिक्की में 5 पेटी (60 बोतल) देशी शराब मार्का ऊना नंबर-1 मिली। पुलिस ने वाहन के कागजात और चाबियां और चालक का लाइसेंस जब्त कर लिया और मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।