मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर,06 मार्च:
मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत एक 21 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत धनोटू-बग्गी मार्ग पर स्थित एक निजी होस्टल में 21 युवक टेकचंद पुत्र शेष राम निवासी गांव भुनाग डाकघर कथौग तहसील पधर जिला मंडी ने सोमवार सुबह अपने कमरे में फंदा लगा लिया। जैसे ही अन्य युवकों ने उसे देखा तो उन्होंने तुरंत होस्टल स्टाफ की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक कंप्यूटर का कोर्स करता था। सूचना मिलते ही पुलिस थाना धनोटू की टीम जांच में जुट गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर जान देने के मामले में पुलिस जांच कर रही है तथा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के घटनास्थल पर जांच करते पुलिस टीम के साथ डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

