मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,06 मार्च :
सुंदरनगर में खण्ड स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर शिव मंदिर महादेव के सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विशेष रुप से उनकी धर्मपत्नी अनुराधा रामोत्रा भी उनके साथ उपस्थित रही।
एसडीएम ने अपने संबोधन में समस्त नारी शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है जो कि तारीफ के योग्य है। महिलाओं को हर क्षेत्र में तरक्की के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं जिससे महिलाओं को अपनी प्रतिभा साबित करने के मौके मिल रहे हैं। एक महिला अपनी पूरी जिंदगी में बेटी से लेकर दादी मां तक बहुत से किरदार अदा करती है। आज की महिलाएं घर को संभालने के साथ-साथ प्रोफैशनल जिंदगी मे भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं परंतु जब तक वित्तीय स्थिति में महिला अपने आप से सक्षम नहीं होगी तब तक पूर्ण महिला सशक्तिकरण मुश्किल है। समाज में आज भी बहुत सी कुरीतियां है जिनकी वजह से महिलाएं पूर्ण रूप से सशक्त नहीं हो पाती है। इन सब कुरीतियों को दूर करने के लिए मानव समाज को घर से ही शुरुआत करनी होगी। अपनी बच्चियों को अच्छी शिक्षा, संस्कार तथा वित्तीय रूप से सक्षम होने के लिए बचपन से ही प्रेरित करना होगा।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी शिव सिंह वर्मा ने बताया कि महिलाओं के उत्थान के लिए विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत कुल 671 लाभार्थियों को 15.76 लाख रूपये, मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 176 महिलाओं को 54.56 लाख रूपये, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 22 पात्र महिलाओं को 11.22 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके अलावा मदर टैरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना में 239 महिलाओं को 10.23 लाख रूपये, विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत 4 महिलाओं को 2 लाख और बेटी है अनमोल योजना में 1044 बेटियों को 22.18 लाख की धनराशी वितरित की गई है। इस अवसर पर अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए विशेष महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पूरक पोषाहार की प्रदर्शनी भी लगाई थी, जिसमें पोषक तत्व से भरपूर आहार रखा गया था। महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ- साथ अपने विचार भी सांझा किए। इस अवसर पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार, तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश अग्निहोत्री, बीडीओ सुंदरनगर विवेक चौहान, सीडीपीओ सुंदरनगर शिव सिंह वर्मा सहित समस्त नारी शक्ति उपस्थित रही।
These adverse effects are typically mild uromexil and decrease over time.

