संवाददाता / बिलासपुर प्रदीप चंदेल
सक्रांति और जेष्ठ मंगलवार के दिन बिलासपुर के एम्स हॉस्पिटल में महावीर यूथ क्लब के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें स्वादिष्ट साफ सुथरा भोजन परोसा गया ।हॉस्पिटल में चेकअप होने आए मरीजों ने एवं उनके परिजनों ने बड़े ही चाव से यहां भंडारा ग्रहण किया।

भंडारे के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए संस्था के प्रधान ललित चौधरी ने कहा कि संस्था ने यह प्रण लिया है कि यह भंडारा हर महीने जेंट्स मंगलवार को उनकी संस्था की तरफ से लगाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि इस भंडारे में लगभग 500 से 600 लोग खाना ग्रहण करते हैं और उनकी संस्था का उद्देश्य इस समाजसेवा को आगे भी जारी रखना है। इसके साथ ही क्लब के रणवीर सिंह चरण जीत सिंह मनदीप सिंह अश्वनी कुमार विक्की, अजय चंदेल कुलदीप चंदेल, शशि पाल और अन्य सद्स्य उपस्थित रहे।

