संवाददाता /प्रदीप चंदेल बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ की जिला बिलासपुर इकाई की त्रिमासिक बैठक श्री नैना देवी के मात्री आंचल यात्री निवास में जिला प्रधान सुनील दत्त जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में पटवारी एवं कानूनगो को अपने कार्य में आ रही परेशानियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।बैठक में ई केवाईसी , लैंड मैपिंग, लैंड सिडिंग जिन पटवारीयान के पास अतिरिक्त कार्यभार है ।उन को आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई पटवारी कानूनगो को अपने कार्य के अतिरिक्त जो कार्य दिए जा रहे हैं उनकी वजह से पटवारी का कानूनगो का राजस्व संबंधित कार्य प्रभावित हो रहा है महासंघ द्वारा सेवानिवृत्त कानूनगो को पुनः नियुक्ति दिए जाने पर विरोध प्रकट किया गया ।बैठक में पटवारखानों में मरम्मत करवाने तो जरूरी फर्नीचर उपलब्ध करवाने की मांग की गई पटवारखानों को मरम्मत संबंधी जो आकलन पटवारियों द्वारा भेजे गए थे जो कि अभी तक लंबित पड़े हैं ।उनके लिए भी धनराशि का प्रावधान करवाया जाए सरकार द्वारा जो भी कल्याण कारी योजनाएं जनहित में चलाई जा रही है उनको राजस्व कर्मचारियों द्वारा ही धरातल पर कार्यान्वित किया जा रहा है इस के लिए उन्हें उचित संसाधन व प्रशिक्षण दिया जाए। बैठक में उप प्रधान जिला कार्यकारिणी बबलू राम , भारत भूषण महासचिव राकेश शर्मा सह सचिव पवन कुमार प्रेस सचिव रविंद्र कुमार नरेंद्र कुमार प्रधान तहसील कार्यकारिणी श्री नैना देवी जी व
जिला बिलासपुर की सभी तहसीलों से आए सदस्यों ने भाग लिया।

