संवाददाता / सुभाष शर्मा सोलन
सोलन में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। इस बारिश से किसानों के भगवानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसानों का कहना है कि यह बारिश फसल के लिए बहुत ही अच्छी है। इस बारिश के होने से दोबारा से सर्दी वापस आने का एहसास हो रहा है। लोगों ने दोबारा से गर्म कपड़े पहन लिए हैं। इससे दो दिन पहले भी खूब बारिश हुई थी। बारिश ना होने के कारण सभी लोग जो कहते थे कि गर्मियों में पानी की बहुत दिक्कत होगी। लेकिन परमात्मा ने सुनली और अच्छी बारिश हो रही है। आज कुछ समय के लिए ओले भी पड़े। इस कारण मौसम काफी सर्द हो गया है। तथा आसमानी बिजली की गर्जन भी काफी हुई। कुछ समय के लिए तो इतना अंधेरा हो गया था फिर दिन में ही लाइटे जलाने पड़ी। इस समय जबकि शाम के 6:00 बजने को है। लगातार बारिश लगी हुई है। ऐसा लग रहा है कि रात को भी सारी रात बारिश होने की संभावना है।