संवाददाता / बिलासपुर, प्रदीप चंदेल
चैत्र नवरात्रों के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू चलाने के लिए बनाया गया ट्रैफिक प्लान
इसकी जानकारी देते हुए मेला पुलिस अधिकारी डीएसपी श्री नैना देवी विक्रांत ने पत्रकारों को बताया की माता जी के चैत्र नवरात्रों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे ।उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा ट्रैफिक प्लान बनाया गया है जिसके तहत टेंपो ट्रैक्टर ट्रक जो सवारियां लेकर आते हैं उन्हें हिमाचल पंजाब सीमा से आगे नहीं आने दिया जाएगा उन्हें कोला वाला टोबा में ही रोका जाएगा ।उन्होंने कहा कि टोबा से आगे श्रद्धालु बसों और छोटी गाड़ियों में मंदिर तक पहुंच सकेंगे।डीएसपी विक्रांत ने कहा कि बसें पुराना बस अड्डा पर रुकेगी और भीड़ को देखते हुए निर्धारित किया जाएगा की बसें नया बस अड्डा तक भी जा सकती हैं या नहीं
इसके अलावा छोटी गाड़ियां मंदिर तक पहुंच पाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा की उचित पार्किंग व्यवस्था बहाल रहे और किसी प्रकार का ट्रैफिक जाम ना लगे।डीएसपी विक्रांत ने पत्रकारों को बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू रहे इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे जो श्रद्धालुओं को उचित दिशा निर्देश समय समय पर देते रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी श्रद्धालुओं को माता जी के दर्शन में ना आए और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू रूप से चलती रहे।