संवाददाता / प्रदीप चंदेल
बिलासपुर
चैत्र नवरात्रों के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जांची व्यवस्थाएं सभी सेक्टरों का किया निरीक्षण।हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में दूसरे नवरात्रि के दिनश्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है वही पर आज माताजी के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जा रही है ।
पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली यूपी बिहार और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दरबार में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु माताजी के दरबार में पूजा अर्चना हवन यज्ञ कर रहे हैं ताकि माता जी की कृपा उनके परिवार पर बनी रहे।इस दौरान श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के द्वारा सभी सेक्टरों में व्यवस्थाओं को जांचा गया और पुलिसकर्मियों को होमगार्ड के जवानों को मंदिर न्यास के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नवरात्रा के दौरान दर्शनों के लिए ना आए स्थानीय पुजारी लकी शर्मा नेबताया कि आज माता जी के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती है जो भी श्रद्धालु माता जी की नवरात्रों के दौरान पूजा अर्चना हवन यज्ञ करते हैं माता उनकी सभी मनोकामना पूर्ण करती है इसलिए नवरात्रों के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दरबार में पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं।दूसरे नवरात्रि के दिन भी मंदिर क्षेत्र में व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुचारू रही और सभी विभागों के द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और श्रद्धालु आराम से माता जी के दर्शन लाइनों में कर रहे हैं।
पहले नवरात्र में चढ़ावे के रुप मंदिर न्यास को प्राप्त हुईं राशि
मन्दिर न्यास अध्यक्ष धर्मपाल ने बताया कि चैत्र नवरात्रों के चलते मन्दिर न्यास को पहले नवरात्रे के दौरान 9,71,645 रूपए नकद तथा 10 ग्राम 600 मिली ग्राम सोना तथा1 किलो ग्राम 816 ग्राम चांदी तथा 100 यु के पोंड, 15 यु एस ए डॉलर ,5 कनेडियन डॉलर तथा 10 दीराम यु ए ई के विदेशी मुद्रा ,चढ़ावे के रूप में न्यास को प्राप्त हुई ! मेला अधिकारी ने बताया कि पहले नवरात्रे में लगभग 10 हजार श्रद्धालू माँ के दरबार में पहुंचे इस दौरान सभी प्रबंध सराहनीय थे !