संवाददाता / प्रदीप चंदेल
बिलासपुर
उप मण्डल स्वारघाट के अन्तर्गत पड़ने वाले शिक्षा खंड श्री नैना देवी जी मैं प्रशिक्षण शिविर दिनांक 20-03- 2023 से शुरू हुआ था जिसमें लगभग 40 अध्यापकों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण शिविर निपुण भारत मिशन के तहत करवाया गया जिसमें अध्यापकों को भाषा तथा गणित के बुनियादी शिक्षण संबंधी गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। सभी अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर प्रशिक्षण शिविर में भागीदारी सुनिश्चित करके इस शिविर को सफल बनाया। प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बी ई ओ राज्यपाल जी ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए उनसे स्कूलों में गुणवत्ता आधारित शिक्षण करवाने का अनुरोध किया तथा बाकी कार्यों के साथ-साथ अध्यापन कार्य को मजबूती देने की अपील की। बीआरसीसी दीप कुमार ने सभी अध्यापकों का 5 दिनों में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर सभी अध्यापकों को बैग, प्रशस्ति पत्र व पेनड्राइव भी विभाग द्वारा आवंटित किए गए। इस प्रशिक्षण शिविर में अशोक कुमार एसआरजी, परमजीत सिंह बीआरजी, रोशन लाल जी बीआरजी, बालकृष्ण बीआरजी के रूप में उपस्थित रहे तथा सभी अध्यापकों के साथ प्रशिक्षण की बारीकियों पर चर्चा की।