संवाददाता / शुभाष शर्मा
उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कृतिका कुलहरी ने ज़िला के नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पचंायत कोइडी में उप प्रधान के खाली पद को भरने के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन सहित अंतिम प्रकाशन के संबंध में अधिसूचना जारी की है।
इस अधिसूचना के अनुसार उप चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का प्रारूप 23 मार्च, 2023 को प्रकाशित कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार संशोधन प्राधिकरण के समक्ष आपतियां एवं दावे 27 मार्च, 2023 तक दाखिल किए जा सकेंगे। संशोधन प्राधिकरण द्वारा 31 मार्च, 2023 तक इनका निपटारा किया जाएगा। 03 अप्रैल, 2023 तक ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपिल दायर की जा सकेगी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा 04 अप्रैल, 2023 तक अपिलों का निपटारा किया जाएगा। 06 अप्रैल, 2023 को मतदाता सूचियों का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा।
अधिसूचना के अनुसार इस उप चुनाव के लिए मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने कि अर्हता तिथि प्रथम जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है। यह हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 14 (ई) के अनुरूप किया गया है।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 17 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ को उपरोक्त के संबंध में दाखिल दावों और आपतियों के निपटारे के लिए समक्ष प्राधिकरण नियुक्त किया है।