संवाददाता / प्रदीप चंदेल
मंदिर न्यास द्वारा संचालित श्री शक्ति संस्कृत महाविद्यालय मैं आज एड्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया इन प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं करवाई गई जिनमें रणजीत शर्मा शास्त्रीय अंतिम वर्ष भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रहे अंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा विकास शर्मा में भाषण प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया स्लोगन प्रतियोगिता में साहिल शर्मा प्रथम स्थान पर रहे चंपा द्वितीय द्वितीय स्थान पर रही तथा प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया निबंध लेखन प्रतियोगिता में जपीना प्रथम स्थान पर रही तथा दीपक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और जागृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ नरोत्तम दत्त शर्मा ने किया उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी छात्रों से एड्स से बचने के बारे में जानकारी दी तथा इस अभियान को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि हमारा हिमाचल हमारा भारतवर्ष एड्स मुक्त होना चाहिए जिसमें हम सब की विशेष भूमिका रहेगी इस अभियान को आगे बढ़ाना है तथा देश को एड्स मुक्त बनाना है स्वस्थ भारत की ओर अग्रसर होने के लिए हमें संयुक्त रूप से आगे बढ़ना है इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के प्रभारी डॉ दौलत राम शर्मा तथा वीरेंद्र सिंह पठानिया एवं मुरारी लाल शर्मा भी उपस्थित रहे।