संवाददाता / प्रदीप चंदेल
24, मार्च 2023
विख्यात दर्शन श्री नयना देवी जी में चल रहे चैत्र मास नवरात्रि के दूसरे दिन भी यात्रियों की संख्या यथावत पहले नवरात्रि की तरह जारी रही तथा तीसरे नवरात्रि के दौरान भी लगभग 7000 श्रद्धालुओं ने माता श्री नयना देवी जी के दर्शन किए तथा पुण्य फल प्राप्त किया मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि सभी प्रबंध सराहनीय रहे तथा किसी भी प्रकार की असुविधा का श्रद्धालुओं को सामना नहीं करना पड़ा पुलिस के जवान रात दिन श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात रहे यहां तक सर्दी होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं की श्रद्धा में कोई भी कमी नहीं थी उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था एवं पानी की व्यवस्था सराहनीय रही सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक पाई गई उन्होंने कहा कि दूसरे नवरात्रि के दौरान मंदिर न्यास को 10,93 हजार ₹980 नगद 10 ग्राम 200 मिलीग्राम सोना तथा 1 किलो 400 ग्राम चांदी न्यास को चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई वहीं ऑस्ट्रेलिया के 20डॉलर तथा यू ए ई के 200 दीराम विदेशी मुद्रा के रूप में न्यास को प्राप्त हुए