संवाददाता / रोहित कौशल
सुन्दरनगर,27 मार्च :
राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2023 सुन्दरनगर की हॉकी प्रतियोगिता का समापन सोमवार को विधिवत रूप से हो गया। समापन समारोह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुन्दरनगर के उपाध्यक्ष हेमचंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी ओर कैश प्राइज रूपये 15000 ओर 11000 देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ रविंद्र कुमार, राजेश शर्मा, वेद प्रकाश, परेश कुमार इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए हॉकी कन्वेनर सुनील कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबला बिलासपुर व सुन्दरनगर स्पोर्ट्स हॉस्टल के मध्य खेला गया जिसमें सुन्दरनगर स्पोर्ट्स हॉस्टल ने बिलासपुर को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। इससे पहले प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला स्पोर्ट्स होस्टल सुंदरनगर ने मंडी को हराया और बिलासपुर ने स्पोर्ट्स होस्टल सुंदरनगर ग्रीन टीम को 2-0 से हराया।