संवाददाता / सुभाष शर्मा
सोलन: दिनांक 28-03-23 को यूरोकिड्स (कोटलानाला) ने फोल्ड ट्रिप का आयोजन किया इस आयोजन के तहत आज सभी बच्चों को नवरात्रों के चलते, सभी अध्यापिकाओं सहित शूलिनी माता के मंदिर का भ्रमण करवाया गया, सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह के इस आयोजन में भाग लिया साथ व शूलिनि माता के दर्शन किये,सभी शिक्षिकाओं ने माता की भेटे गाकर माता आशीर्वाद प्राप्त किया
मंदिर के प्रांगण में बच्चों ने नवरात्री के उत्साह का आनन्द उठाया व पुजारी जी से माँ की गाथाओं का वर्णन भी सुना, और अन्त में सभी बच्चों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया, प्रिसिपल मिसेज सीमा बहल व स्कूल के डायरेक्टर शोभित बहल की देख रेख में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ