संवाददाता / शुभाष शर्मा
सोलन: माता मनसा देवी का प्राचीन मंदिर जोकि हिमाचल और पंजाब की बाउंड्री ढोलबाहा में स्थित है। नवरात्रों के दिनों में जहां पर माता रानी का वार्षिक जागरण व भंडारा किया जाता है। दूर दूर से चलकर श्रद्धालु माता के दर्शनों को आते हैं। मां मनसा देवी सबकी मनोकामना पूरी करती है।

पुराने बुजुर्गों का कहना है कि यह माता मनसा देवी अपने मंदिर के ऊपर छत नहीं डलवाती। कई वर्ष पहले माता के भक्तों ने छत डालने की कोशिश की जाओ तो छत को अचानक आग लग जाती है जहां कोई और अनहोनी हो जाती है। माता रानी की बहुत शक्ति है। इसीलिए संगत नवरात्रों में विशेषकर दूर-दूर से जहां पहुंचते हैं। तथा माता मनसा देवी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। सुभाष शर्मा सोलन हिमाचल लाइव न्यूज़ रिपोर्ट।

