Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

आज सोलन निगम निगम में मासिक बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी की मेयर पूनम ग्रोवर ने अपने ही 3 पार्षदों को पार्टी से निलंबित कर दिया।

संवाददाता / शुभाष शर्मा

सोलन : आज सोलन निगम निगम में मासिक बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी की मेयर पूनम ग्रोवर ने अपने ही 3 पार्षदों को पार्टी से निलंबित कर दिया। तथा उन तीनों पार्षदों ने अपने ही कांग्रेस पार्टी के मेयर व डिप्टी मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। तथा जय हंगामा बहुत देर तक होता रहा। जिन तीनों पार्षदों ने यह हंगामा किया उनके नाम है। वार्ड नंबर 4 की कांग्रेस की पार्षद संगीता ठाकुर। वार्ड नंबर 7 की कांग्रेसी पार्षद पूजा। वार्ड नंबर 10 के पार्षद ईशा पराशर। इन तीनों पार्षदों के पतियों के हस्तक्षेप के मामले को लेकर हाउस में जोरदार हंगामा हुआ। इसीलिए मेयर पूनम ग्रोवर ने इन तीनों पार्षदों को बैठक से निलंबित कर दिया। कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों के बीच में काफी देर तक बहस बाजी होती है। बैठक शुरू होते ही हाऊस मैं मीडिया को आज की बैठक की कवरेज ना करने को लेकर कांग्रेस व भाजपा पार्षदों के बीच में नोकझोंक हो गई। इस कारण भाजपा पार्षदों ने मौन धारण कर लिया। कुछ समय बाद जब बैठक शुरू हुई। तो भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस की 3 महिला पार्षदों पर उनके पतियों के हस्तक्षेप करने का मामला उठाया। इसके बाद मामला बिगड़ते देखते हुए। कांग्रेस पार्टी की मेयर व डिप्टी मेयर ने इन तीनों महिलाओं को आज की इस बैठक से निलंबित कर दिया। बांड न,9 के भाजपा के पार्षद शलिन असलियत में कांग्रेसमें खींचातानी का नतीजा उस समय का है। जब पिछले साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के 4 पार्षदों ने भाजपा का साथ मिलकर अपने ही पार्टी के मेयर व डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था।पर उस समय यह प्रस्ताव सिरे नहीं चढ़ सका था। इसी बात से कांग्रेसी पार्षदों में आपस में फूट पड़ी हुई है। आज की बैठक का हंगामा भी उसी बात का नतीजा है। सोलन से हिमाचल लाइव न्यूज़ सुभाष शर्मा की रिपोर्ट।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *