संवाददाता / सुभाष शर्मा सोलन।
सोलन : किसी भी बड़ी दुर्घटना को दावत देता हुआ गड़ा। सोलन के राजगढ़ रोड पर डिग्री कॉलेज के पास मेन रोड पर सड़क के किनारे बड़ा गड्ढा किसी भी अनहोनी को दावत दे सकता है । इस गड्ढे में गंदा पानी लगातार ही बह रहा है। कुछ पीने वाले पानी की पाइप पड़ी हुई है। जो कि बहुत सी भयंकर बीमारियां पैदा कर सकता है।
इस रोड पर काफी दुकानें हैं। दुकानदारों का कहना है कि हमने इसके बारे में बहुत बार सोलन की मुंसिपल कमेटी में भी कहा है। इसको ठीक से कवर किया जाए। नहीं तो कोई भी अनहोनी हो सकती है। लेकिन इस बात की और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा। कई बार छोटे बच्चे भी इस गड्ढे में गिर चुके हैं। बरसात के दिनों में तो यह बहुत ऊपर तक पानी से भर जाता है। इसकी वजह से यहां पर मक्खी मच्छर बहुत होता है। नगर निगम को चाहिए इसकी और ध्यान दें। इसको कवर किया जाए।

