संवाददाता / रोहित कौशल
सुन्दरनगर,10 अप्रेल :
मंडी जिला के सुंदरनगर जलाशय में देर शाम एक महिला के कूदने का मामला सामने आया है वही पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम सुंदरनगर-लेदा मार्ग पर बीएसएल जलाशय में एक महिला कूद गई जैसे ही स्थानीय लोगों को इसका पता लगा तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर महिला को जलाशय से बाहर निकाला। और 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया लेकिन वहां पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। और महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

