संवाददाता / विरेंदर ठाकुर
बल्ह,11 अप्रेल :
मंडी जिला के प्रसिद्ध धार्मिक नगरी रिवालसर में 13 अप्रेल से होने जा रहे बैसाखी मेला कमेटी विवादों में घिरती नजर आ रही है। मेले को नगर पंचायत रिवालसर आयोजित करती है लेकिन मेले में होने वाली सांस्कृतिक संध्यायों को लेकर इवेंट प्रबधकों ने धांधली करके मात्र अपने चहेतों के नाम टेंडर करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। यही नहीं इवेंट प्रबधकों ने एडीएम मंडी तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 पर भी इस मामले में शिकायत दी है।

सुन्दरनगर के इवेंट मैनेजर संजय संधु ,चमन सिंह व टिक्कम चंद उर्फ टेकचंद ने नगर पंचायत रिवालसर पर टेंडर में की गई धोखाधड़ी को लेकर कहा कि हमें सोमवार 10 अप्रेल को रिवालसर पंचायत में बुलाया गया था कि टेंडर खोले जाएंगे जो हमने ऑर्केस्ट्रा, साउंड सिस्टम व कलाकारों को लेकर डाले थे। पहले नगर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा 07 अप्रेल की तारीख रखी थी, लेकिन राजनीति के चलते टेंडर 07 तारीख को नहीं खोलें गए जिस पर नगर पंचायत ने हवाला दिया कि एक लड़का जो चौधरी परिवार से ताल्लुक रखता है वो उपस्थित नहीं हुआ है इसलिए अब ये प्रक्रिया सोमवार 10 अप्रेल को होगी। सुन्दरनगर के इवेंट प्रबंधक संजय संधू ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार को नगर पंचायत रिवालसर की अध्यक्ष और पार्षदों ने बन्द कमरे में मीटिंग की और हमें बाहर ही बैठाए रखा तथा बन्द कमरे के अन्दर हमें बिना बुलाए और बिना बताए ही चुपचाप टेंडर खोल दिए और जिसके नाम नगर पंचायत ने टेंडर जारी किया उसको सभी रेट बता दिए जिस पर चौधरी परिवार से सम्बंधित लड़के ने मात्र एक हजार रुपये कम भर कर धोखे से टेंडर अपने नाम कर लिया। इस धोखाधड़ी पर जब अन्य इवेंट मैनेजर्स ने कड़ा एतराज जताया तो उन्हें वहां से यह कह कर खदेड़ दिया कि हमने जिसको काम देना था वो दे दिया है, अब आपलोग को मर्ज़ी में आये कर लो।

इस मामले को लेकर जब नगर पंचायत रिवालसर की अध्यक्ष सुलोचना देवी से फ़ोन पर बात की गयी तो उन्होंने बताया कि इस बार गलती हो गई है तथा अगली वर्ष जब दोबारा बैसाखी मेला होगा तो ये गलती दोबारा नहीं दोहराई जाएगी।
इतना कुछ सामने आने के बाद तथा एडीएम मंडी सहित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत होने पर अब देखना होगा कि नगर पंचायत रिवालसर इस मामले पर क्या संज्ञान लेती है। चहेते इवेंट ऑर्गेनाइजर का टेंडर रदद् करके पात्र व्यक्ति को टेंडर देती है या राजनीति दबाब के चलते मामले में चुप रहती है,यह देखने वाली बात होगी।

