मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर,11 अप्रेल :
सुन्दरनगर उपमंडल के तहद आने वाले आर.के.एम. पब्लिक स्कूल कपाही का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इसके लिए स्कूल प्रिंसिपल रुक्मणी ठाकुर ने सभी टीचर्स, छात्रों एवं अभिभावकों को बधाई दी है।

रुक्मणी ठाकुर ने बताया कि स्कूल स्टाफ व बच्चों ने कड़ी मेहनत की तभी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि स्कूल के प्रति अभिभावकों का जो अथाह प्रेम व विश्वास है, प्रबंधन उसे कभी टूटने नहीं देगा। रुक्मणी ठाकुर ने कहा कि आरकेएम पब्लिक स्कूल एक गाँव के परिवेश में स्थित है और सभी टीचर्स आस पड़ोस के गांवों से ही आते है तथा पूरा स्कूल प्रबंधन हिर्दय से बच्चों व उनके अभिभावकों से जुड़ा है तथा बच्चों को उनके भविष्य को सवांरने के लिए अच्छी शिक्षा देने के साथ साथ उनको अच्छी सुविधाएं, अच्छे संस्कार देने के लिए भी बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 के लिए दाखिला शुरू है और कक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि जल्दी अपने बच्चों का दाखिला लें लें ताकि बच्चों की पढ़ाई व कक्षाएं नियमत रूप से शुरू की जा सके।

