मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर,11 अप्रेल :
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष हितेश शर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस सुंदरनगर ने मंगलवार शाम को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह चौक से सिनेमा चौक तक राहुल गांधी के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला।

हितेश शर्मा ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत विपक्षी दल कांग्रेस के सबसे बड़े नेता की सदस्यता रद्द की गई है। लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है तथा इसी कड़ी में मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस के दौरान युवा कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ और राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

वहीं जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष निखिल ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रही है तथा अडानी के घोटाले को छुपाने का काम किया जा रहा है। युवा कांग्रेस का मशाल जुलूस कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाला गया है। उन्हाेंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता को ही रदद नहीं किया गया है बल्कि देश के लोकतंत्र को रदद किया गया है। राहुल गांधी से केंद्र सरकार घबरा गई है। केंद्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।

