Breaking
Wed. Dec 25th, 2024

26 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति रही बाधित।

संवाददाता / शुभाष शर्मा

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन ज़िला के परवाणु में 66/11 के.वी. विद्युत उप केन्द्र के रखरखाव के दृष्टिगत इसके अधीन आने वाले विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 26 अप्रैल, 2023 को बाधित रही । यह जानकारी विद्युत उपमण्डल परवाणु के अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने दी।

उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 26 अप्रैल, 2023 को दोहपर 12.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक परवाणु के सैक्टर-1, कसौली मार्ग, ईएसआई अस्पताल, नगर परिषद परवाणु, मैसर्ज़ माइल स्टोन, मैसर्ज़ आर.एस. इण्डस्ट्री, मैसर्ज़ स्वास्तिक इंडिया, मैसर्ज़ हिमाचल पाॅवर प्रोडक्ट, मैसर्ज़ आनंद एनकेमोे, पुलिस थाना, पोल फैक्टरी साइड, गैब्रियल रोड़, परवाणु बाजार, सैक्टर-1 के कुछ क्षेत्र, ऊंचा परवाणु, सैक्टर-3, सैक्टर-6, गांव गुम्मा, पुरला एवं सेब मण्डी (सैक्टर-6) में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल, 2023 को ही दोपहर 02.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक सैक्टर-2, मैसर्ज़ टेफ मोटर, कसौली मार्ग, गांव टकसाल, अम्बोटा, नरयाल, सैक्टर-4 के कुछ क्षेत्र, नाथ का पानी, सैक्टर-4, सैक्टर-5, गांव धग्गड़, टिपरा एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारणी एवं तिथि में बदलाव किया जा सकता है।

उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *