Breaking
Wed. Dec 25th, 2024

अमर सिंह निवासी देवठी, जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि

संवाददाता / शुभाष शर्मा

अमर सिंह निवासी देवठी, जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि यह दिनांक 21.04.2023 को घास लेकर अपने घर की तरफ जा रहा था तो रास्ते में रमेश व उसकी पत्नि ने इसका रास्ता रोका व मारपीट की । इस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर, सोलन में अभियोग अधीन धारा 341,323 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

2. दिनांक 24.04.2023 को पुलिस थाना कण्डाघाट की टीम गश्त के दौरान सैंज साधूपुल रोड़ पर मौजूद थी तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकेश निवासी मही, तह0 कण्डाघाट, जिला सोलन के कब्जा से 2.10 ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद किया गया। इस सदंर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग अधीन धारा 21ND&PS Act में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

3. दिनांक 24.04.2023 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 252 चालान किये जाकर कुल 32,100/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Drunken Driving =01, Rash/negligent/dangerous driving=02, Over speeding =27, Using mobile while driving=05, Without Driving License = 10, Without helmet = 53, Without Seat belt =14 तथा अन्य में 140 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त खनन अधिनियम के तहत 01 चालान किया गया तथा 7500/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *