Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

23 से 25 जून तक मनाया जाएगा राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला – मनमोहन शर्मा

संवाददाता/शुभाष शर्मा

ज़िला सोलन का ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला इस वर्ष 23 से 25 जून तक आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने यह जानकारी आज यहां इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला, सोलन ज़िला सहित सिरमौर और शिमला एवं आस-पास के क्षेत्रों के लिए विशिष्ट है। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि यह मेला इस वर्ष न केवल पारम्परिक रूप से और बेहतर हो अपितु अपने आयोजन में पूर्ण रूप से सफल रहे। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी सरकारी व गैर-सरकारी सदस्यों से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला में समाज के सभी वर्गों विशेषकर महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी पर बल दिया जाएगा। मेले में इस वर्ष पहली बार विभिन्न महिला मंडलों की रस्सा-कशी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक ठोडो मैदान में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।


मनमोहन शर्मा ने कहा कि मेला में नशा निवारण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और अन्य समसामायिक विषयों के माध्यम से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर युवा पीढ़ी को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेला अवधि में नशा निवारण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता इत्यादि विषयों पर जन साधारण के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेले में जगह-जगह आयोजित किए जाने वाले भण्डारों के लिए उपमण्डलाधिकारी सोलन से पूर्व अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मेला अवधि में कानून एवं व्यवस्था तथा यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए ज़िला पुलिस निर्धारित योजना के अनुसार कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा से नज़र रखी जाएगी। उन्होंने मेले में स्थापित किए जाने वाले झूलों इत्यादि की नियमित सुरक्षा जांच के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि मेला अवधि में भीड़ नियंत्रित करने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा और इस कार्य के लिए तैनात अधिकारी एवं पुलिस बल पूर्व निर्धारित योजना का पालन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने मेला अवधि में बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की उचित सुरक्षा का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले के दौरान किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां रखने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि मेला अवधि में रोगी वाहन इत्यादि के निकलने के लिए सम्पर्क मार्ग खुले रखे जाएं और चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी पूर्व की भांति तैनात रहंे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि श्वान प्रदर्शनी में श्वान मालिकों को श्वान पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पुष्प प्रदर्शनी में सोलन शहर के निवासियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने कहा कि मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों को यथोचित स्थान एवं सम्मान दिया जाएगा।
उपायुक्त ने मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अवधि में विशेषकर भण्डारों के आयोजन के उपरांत कूड़ा-कचरा एकत्र करने की व्यवस्था पुख्ता रखी जाए।
उन्होंने कहा कि माँ शूलिनी के आशीर्वाद से मेला निर्विघ्न रूप से सम्पन्न होगा।
बैठक में खेल-कूद, चित्रकला प्रतियोगिता, बेबी शो, श्वान प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्मारिका प्रकाशन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित चर्चा की गई।
सहायक आयुक्त डाॅ. स्वाति गुप्ता ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी रमेश शर्मा, ज़िला उद्योग केन्द्र सोलन के महाप्रबंधक केवल शर्मा, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविन्द्र पाॅल, उप पुलिस अधीक्षक अनिल धौल्टा, सहायक आयुक्त परवाणु सुरेन्द्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *