संवाददाता/शुभाष शर्मा
सोलन : माता शूलिनी का मेला हर साल की भांति इस साल भी 23 से 25 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मेले की सोलन वासियों को बहुत ही उत्साह शारदा से मनाने की इच्छा होती है। माता शूलिनी देवी की अपार कृपा सोलन वासियों के ऊपर है। माता शूलिनी देवी की पालकी पूरे 3 दिन माता अपनी दूसरी बहन के घर गंज बाजार में जो मंदिर है वहां पर दोनों बहने इकट्ठी रहती है।इस मेले पर पूरे शहर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है।यह मेला 3 दिन तक चलता है। पूरे सोलन शहर में सोलन के व्यापारी भाई तरह-तरह के लंगर लगाते हैं। रात को सोलन के ठोडो मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पंजाबी हिंदी कार्यक्रम होते हैं। इस मेले पर हरियाणा पंजाब दिल्ली से मशहूर कलाकार बुलाए जाते हैं। तथा जे मेला देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।