संवाददाता / रोहित कौशल।
सुंदरनगर,02 मई :
सोमवार को जिला ऊना के रायपुर सहोड़ा में आईओसी प्लांट परिसर में ट्रक आपरेटरों के धरने की कवरेज कर रहे पत्रकारों पर किए गए हमले का प्रेस क्लब सुंदरनगर ने कड़ा विरोध जताया है। हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट के महासचिव एवं प्रेस क्लब के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के सचिव एवं प्रेस क्लब के मुख्य सलाहकार अदीप सोनी,सदस्य कुलभूषण चब्बा, रोशन लाल शर्मा, जितेंद्र कुमार, नितेश सैनी, उमेश शर्मा, लीलाधर शर्मा, पवन देवगन,जसवीर सिंह, विजय कुमार, महेश शर्मा, गगन शर्मा, बलविंदर सोढ़ी, ज्योति सोढ़ी, नितिन शर्मा, नितिन कुमार,यूसुफ अंसारी,सचिन शर्मा,रोहित कौशल, राजेश ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने कड़ा रोष जताया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेजे ज्ञापन में प्रेस क्लब सुंदरनगर ने प्रेस क्लब ऊना के प्रधान सुरेंद्र शर्मा व अन्य मीडिया कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ अधीन धारा 307 भारतीय दंड संहिता हत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए। प्रेस क्लब ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार, पुलिस व प्रशासन ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई न की तो प्रदेश भर के मीडिया कर्मी एक मंच पर आकर पत्रकारों के समर्थन व हमले के विरोध में आंदोलन खड़ा कर देंगे।