संवाददाता / प्रदीप चंदेल
बिलासपुर : विधान सभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी के जितेंद्र कुमार शर्मा, गांव भटेड ग्राम पंचायत टाली जगात खाना समस्त भटेड के साथ लगते 6-7 ग्रांमो के ग्रामीण की और से वर्षा के पानी की निकासी की समस्या के बारे पत्रकारों को बताया। जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह समस्या पीछले डेढ़ माह से जगातखाना- ज्योरिपतन मार्ग पर ग्राम भटेड में राष्ट्रीय उच्च मार्ग से लगभाग 250 मीटर दूरी पर यह समस्या बनी हुई है ! इस समस्या के कारण लगभाग 25 मीटर लंबाई तक सड़क पर थोड़ी सी वर्षा होने पर पानी खड़ा हो जाता है जिसके करण पाठशाला जाने वाले छात्रों तथा अन्य जनसाधारण लोगों को आने जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है! वर्षा का पानी खड़ा होने के कारण आस पास के घरों को भी नुकसान हो रहा है! इस समस्या के बारे में ग्राम पंचायत टाली के प्रधान के नाम पर लगभग डेड माह पहले 60 लोगों के हस्ताक्षर सहित एक प्रार्थना पत्र भी दिया था ।लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई! इसके साथ ही CM संकल्प (1100 नम्बर) पर शिकायत 20 अप्रैल2023, को दर्ज करवाई गई थी! जिसके अंतरगर्त (सहायक अभियंता, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग) स्वारघाट से सबसे पहले कार्यवाही के लिए कहा गया परंतु इस पर उनकी यह प्रतिक्रिया थी कि हमने पंचायत प्रतिनिधियों को मौलिक तौर पर नाली/ बदलकर बनाने हेतू जमीन उपलब्ध करने को लिखा है! मेरी असहमति के आधार पर मुख्यमंत्री संकल्प हेल्पलाइन नंबर वालों ने पहले (अधिशिषी अभियान एचपी पीडब्ल्यूडी बिलासपुर) ( एसी,हिमाचल प्रदेश पीडब्ल्यूडी) बिलासपुर को लिखा लेकिन कोई उचित कार्यवाही नहीं हो पाई! अंत में यह शिकायत (मुख्य अभियान एचपी पीडब्ल्यूडी) को भेजी गई है! इसमें अंतिम कार्यवाही का अभी इंतजार है! लेकिन अभी तक किसी ने भी इस समस्या को हल करने का आश्वासन नहीं दिया गया। सभी ग्राम वासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।