संवाददाता/प्रदीप चंदेल
आज हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने किरतपुर नेरचौक नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया सर्वप्रथम डीजीपी गरा मोड़ा पहुंचे जहां पर पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें सलामी दी गई !उसके पश्चात उन्होंने फोरलेन का निरीक्षण किया तथा कैंची मोड में स्थित टनल का भी निरीक्षण किया उसके पश्चात फोरलेन बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों के साथ भी वार्तालाप किया संजय कुंडू ने उसके पश्चात पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि तथा ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए संजय कुंडू लगभग ग्यारह बजे के करीब पहुंच गए थे !व किरतपुर नेर चौक पूरे नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया चुंकी यह नेशनल हाईवे 3 जिलों से होकर जिसे बिलासपुर मंडी व कुल्लू शामिल है !वहां पर नए पुलिस स्टेशन खोलने की भी बात कही जबकि कंट्रोल रूम भी खोले जाएंगे तथा पूरे नेशनल हाईवे पर कैमरे भी लगाए जाएंगे इस अवसर पर सेंटेंस रेंज सेंट्रल रेंज के डीआईजी मधुसूदन एसपी बिलासपुर गोकुल चंद्रन व एडिशनल एसपी बिलासपुर राजेंद्र जसवाल डी एस पी श्री नैना देवी जी विक्रांत बोसरा भी उपस्थित थे!