संवाददाता / प्रदीप चंदेल
श्री नैना देवी जी की ग्राम पंचायत घवांडल के अन्तर्गत पड़ने वाले राजकीय उच्च विधालय डडोह में आज सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया !कार्यशाला में नाटक भाषण कविता और अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से अभिभावकों और बच्चों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया ! कार्यक्रम में कृषि विभाग से हेम सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक और डॉ पुष्पेंद्र गौतम सहायक तकनीकी प्रबंधक कृषि विभाग स्वारघाट ने बच्चों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बारे में विस्तृत जानकारी दी! उन्होने बच्चो को ठोस कचरा प्रबंधन की विभिन्न विधियों कचरे के स्त्रोत्र एवं पृथक्करण की जानकारी दी! उन्होंने बच्चों को गीले कचरे, व सूखे कचरे ,के प्रबंधन उसके स्त्रोत्र एवं पृथक्करण ई-कचरा, जैविक कचरे में वर्मी कंपोस्ट बनाने के बारे में विस्तार पूर्वक बच्चों को जानकारी दी! उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक से दुष्प्रभाव की जानकारी बच्चों के साथ सांझा की इस अवसर पर पाठशाला की मुख्या अध्यापिका सुमन शर्मा इको क्लब श्री नैना देवी जी की प्रभारी किरण बाला पाठशाला में कार्यरत अन्य स्टाफ एवं एस एम सी सदस्य अभिभावक और अन्य स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहे! इस कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार भी बांटे गए।