संवाददाता/सुभाष शर्मा
यूरो किड्स प्ले स्कूल कोटलानाला में “ऑरेंज डे’ का आयोजन किया गया, इस आयोजन के तहत स्कूल के सभी बच्चे ऑरेज रंग के परिधानों में सुस्जित होकर आए। आज के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ऑरेंज रंग की पहचान कराना था। रंग की जानकारी देने के लिए अलग – दिवस का आयोजन पहले भी स्कूल में होते अलग रहे हैं। इससे बच्चों को रंग की पहचान व जानकारी बहुत आसान होती है। स्कूल की रंग के प्रिंसिपल मिसेज सीमा बहल ने बच्चों को रंगो के महत्व की जानकारी दी।
युवान, एरिक, परिणीती, शोर्यवीर, सातविक, रियांश रीताम्बरा, आदरीती, वैधही, शीवोम, हर्ष, आदविल, वान्या अनवी, अभिउदय नैगी शाशवत, गजल, गुरनूर अषि, रुद्रांश, देवर्य, तवीमा, इनाया, आयविक साहनी, वैभव सही आख चौहान, आदि सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर आयोजन में भाग लिया।