संवाददाता (समीक्षा ठाकुर)
कुल्लू: खरगा पंचायत के वार्ड नंबर 1 के आंगनवाड़ी केंद्र टिकरी में आज स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। इस स्वच्छता अभियान में महिला मंडल टिकरी और कुम्हार ने भाग लिया। इन महिला मंडलों द्वारा पानी की बावड़ी, मंदिर, स्कूल ,आंगनवाड़ी भवन ,महिला मंडल भवन तथा रास्ते की झाड़ियों व पॉलिथीन का सफाया किया गया।
इस अभियान के तहत महिला मंडल की सदस्यों ने न केवल गांव में साफ-सफाई की बल्कि जगह-जगह उगी भांग के पौधे को भी उखाड़ा। इस मौके महिला मंडल प्रधान प्रभा, सेना,कृष्णा, सुंदर लता, द्रोपती ,भीष्मा ,गोलू, मैना तथा अन्य महिला मंडल के सदस्य और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दीपा भी मौजूद रहे।