संवाददाता/तुलसी ठाकुर
सुंदरनगर,05 जून:ग्राम पंचायत हल्यातर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लख दाता दंगल समिति द्वारा कुश्ती दंगल का आयोजन करवाया गया जिसमें प्रदेश के साथ साथ बाहरी राज्यों के लगभग दो सौ पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती का आनंद लेने के लिए आस पास की पंचायतों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। दंगल का फाइनल मुकाबला हरियाणा के बग्गा पहलवान व अजय पहलवान लोहारा (बल्ह) के बीच हुआ जिसमें स्थानीय पहलवान लोहारा के अजय ने रोमांचित जीत हासिल की। समिति ने विजेता को पैंतीस सौ एवं उपविजेता पहलवान को तीन हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया। कुश्ती में राज्य कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष नरेश राठौर, तुलसी राम व जग्गी ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर लोहरडी पंचायत के प्रधान रोशन लाल बबलू, उपप्रधान लाल सिंह, दसेहड़ा पंचायत के प्रधान कुलदीप ठाकुर, हल्यातर पंचायत उपप्रधान जगत पाल,पंचायती राज बल्ह के अध्यक्ष तारा तुंगला सहित लखदाता दंगल समिति हल्यातर के अध्यक्ष दया राम, उपाध्यक्ष अजीत पाल, सचिव सुरेंद्र कुमार, सदस्य जय सिंह, रमेश कुमार, तुलसी राम, प्रेम सिंह, राजेंद्र सिंह ,रविंद्र कुमार व अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

