संवादाता/सुभाष शर्मा
माता शूलिनी का दिव्य गेट जिसको वनाने का कार्य 1 वर्ष पहले शुरू हुआ था। अब कुछ दिन पहले ही इस को अंतिम रूप देने का कार्य हो रहा है। इस गेट के बनने से सोलन शहर की और भी सुंदरता बढ़ जाएगी। तथा माता के मंदिर को जाने वालों की तादाद और बढ़ जाएगी।माता शूलिनी का मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जून महीने की 23 ,24, 25 , तारीख को तय किया गया। इस मेले पर सोलन में बहुत ही रौनक होती है। दूर-दूर से लोग इस मेले मेले को देखने के लिए आते हैं। माता की झांकियां निकाली जाती है। रात के समय ठोडो ग्रांड में रंगारंग कार्यक्रम भी किए जाते हैं। सोलन शहर में जगह-जगह भंडारे लगाए जाते हैं।