संवादाता/प्रदीप चंदेल
नयना देवी विधानसभा क्षेत्र में पंप आपरेटरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज गांव खाल में पंप ऑपरेटरों ने एक पहल वेलफेयर संस्था के साथ एक बैठक की तथा निर्णय लिया कि वो एक पहल संस्था के साथ मिलकर अब सरकार के खिलाफ मुहीम छेड़ेंगे ! आज एक पहल संस्था के संयोजक डॉ अजय शर्मा ने सरकार को चेतावनी दी है अगर पम्प आपरेटर को समयानुसार वेतन नहीं दिया गया तो पम्प आपरेटर 11 जून से केवल 2 घंटे ही रोजाना पंप चलाएंगे । उन्होंने कहा हमें वेतन नहीं दिया जा रहा इसलिए हमें मजबूर होकर यह कदम उठाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे और हमारे परिवारों के प्रति पूर्ण तौर पर असंवेदनशील दिखाई दे रही है। हम पिछले 18 महीने से ठेकेदार व सरकार से निवेदन कर रहे हैं लेकिन कोई भी हमारी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा हम नहीं चाहते कि गर्मियों के दिनों में लोग पानी के बिना रहे लेकिन सरकार की असंवेदना की वजह से हमें यह कदम उठाने पड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि हम पंप को 8 या 9 घंटे चलाते थे अब हम सरकार को समय दे रहे हैं कि वह 11 जून तक हमारे वेतन का इंतजाम करें अगर ऐसा नही किया तो उसके उपरांत पंप केवल दिन में 2 घंटे ही चलाया जाएगा इसकी वजह से अगर आम जनता को कोई मुश्किल आती है उसकी जिम्मेबारी अब सरकार की होगी ना कि हमारी। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया यह हमारा ऐलान केवल अगले 10 दिनों के लिए है अगर सरकार नहीं मानी तो आने वाले समय में और भी गंभीर कदम उठाए जाएंगे । एक पहल वेलफेयर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरुण शर्मा ,राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय शर्मा व जिला अध्यक्ष चौधरी रतन सिंह ने पंप ऑपरेटरों की हिमायत करते हुए कहा हमारी संस्था इनके साथ खड़ी है हम हर कदम पर इनका साथ देंगे अगर जरूरत पड़ी इनके साथ सड़कों पर भी बैठेंगे। लेकिन हम सरकार को यह कहना चाहते हैं की वेतन एक आवश्यकता है जिससे बंछित नहीं रहा जा सकता और सरकार तुरंत इनके ऊपर ध्यान दें। इस मौके पर क कुलदीप सिंह ,राजकुमार विशन दास ,मनीष कुमार ,रणजीत सिंह संजय कुमार, बुदीराम ,ठाकुर दास,धर्मपाल और राम सिंह मौजूद रहे।