संवाददाता/प्रदीप चंदेल
श्री नैना देवी के समीप घवांडल चौक पुराना बस अड्डा के समीप विशाल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें बड़ी माली आशीष चंडीगढ़ ने दीपक हमीरपुर को चित करके खिताब जीता । इनाम के तौर पर सोलह हजार की राशि आशीष चंडीगढ़ को और उप विजेता दीपक को पंद्रह हजार इनामी राशी दी गई।इस कुश्ती प्रतियोगिता में कड़े मुकाबले में विशाल राणा रोपड़ ने दीपा टोबा को हराकर खिताब पर कब्जा किया।विजेता उपविजेता पहलवानों को 11 हजार और 10हजार की इनामी राशि प्रदान की गई ।
जबकि श्री नैना देवी केसरी युवा पहलवानों की कुश्ती बराबर रही।सौरभ टोबा और अनमोल हमीरपुर के बीच आयोजित कुश्ती में बराबरी पर मुकाबला छुटा दंगल कमेटी के प्रधान मस्तराम जगत राम ने पहलवानों को इनाम राशि बांटी इस मौके पर दंगल कमेटी के पदाधिकारी नंदलाल ठाकुर वीर सिंह ठाकुर अनिल कुमार बबलू पवन कुमार अश्विनी कुमार राजकुमार शशिपाल ललित कुमार आदित्य वर्मा हेमंत काकु, सुरेंद्र कुमार बबलू मौजूद रहे।