ब्यूरो रिपोर्ट शिमला
कुल्लू: निरमंड विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुनन के अधीनस्थ रा प्रा पा गांवबिल में जनभागेदारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम प्रभारी अध्यापक रमेश कुमार ने जनभागेदारी प्रतियोगिता में आए सभी अभिभावकों, एस एम सी,आशा वर्कर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला मंडल सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात जेबीटी अध्यापक लायक राम ने जी-20,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,एफ एल एन, निपुण मेला, डिजिटल गतिविधियां बारे विस्तृत जानकारी दी।उसके बाद स्कूल रेडनेस निपुण मेला में विभिन्न स्टालों जैसे शारिरिक विकास, बौद्धिक विकास, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास तथा प्रारम्भिक बाल्या वस्था शिक्षा और देखभाल के माध्यम से बच्चों एवं अभिभावकों को परिचित करवाकर बच्चों का आकलन किया।प्रभारी अध्यापक रमेश कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,ई सवांद, माताओं के समूह,निपुण मेला के बारे परिचित करवाया।प्री प्राइमरी से कक्षा तृतीय तक बच्चों की प्रश्नोत्तरी करवाकर जनभागीदारी में उपस्थित अभिभावकों, माताओं की प्रश्नोत्तरी करवाई।जो काफी मजेदार एवं फायदेमंद रहा।मध्याह्न भोजन के पश्चात सभी ने मिलकर जागरूकता रैली पाठशाला से लेकर गांव तक निकाली और सभी को जागरूक किया।नुक्कड नाटक के माध्यम से बच्चों ने जागरूकता सन्देश दिया।इससे पूर्व बच्चों ने निपुण लक्ष्य-1के तहत मेंढ़क दौड़, चमच दौड़ तथा अन्य गतिविधियां की।इस मौके पर प्रभारी अध्यापक रमेश कुमार,जेबीटी अध्यापक लायक राम ,राजू, पीटीएमटी,बहादुर सिंह एसएमसी अध्यक्ष, आंगनबाड़ी सहायिका संतोष कुमारी,शिव दासी आस्था महिला मंडल प्रधान,कुब्जा देवी सचिव,अभिभावक जगदीश,लीला देवी,नरेश कुमारी,भजन दासी,महिला मंडल सदस्या रमिला देवी,राधा देवी,निशा देवी,सुनीता देवी,योगिता,शारदा देवी,सुनपति,सुनीता देवी आशा वर्कर उपस्थित रहे।