Breaking
Tue. Jan 7th, 2025

राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला कशोली में हुआ जनभागेदारी कार्यक्रम का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

निरमंड खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाड़ी के अधीनस्थ राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला कशोली में जनभागेदारी कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें निपुण मेले के अंतर्गत बच्चों का स्टाल कर माध्यम से आंकलन किया गया।केंद्र मुख्य शिक्षक सूरत राम ने जी-20 एफ एल एन, एन ई पी 2020,डिजिटल गतिविधियां, प्रश्नोत्तरी बारे विस्तृत जानकारी दी गई।बच्चों, अभिभावकों व माताओं की मजेदार प्रश्नोत्तरी करवाई गई।इसके बाद सभी ने मिलकर पाठशाला से गांव तक जागरूकता रैली निकाली गई।
प्रश्नोत्तरी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर केंद्र मुख्य शिक्षक सूरत राम,जेबीटी शिक्षक टीकम राम,चूड़ा राम,लायक राम,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता डालामणि,सहायिका गुंजन भारती, आशा कार्यकर्ता अनिता देवी,एकल विद्यालय आचार्य यमुना भारती, एसएमसी अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर,राजू,किशन सिंह,अनिता, दीपा श्याम उपस्थित रहे।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *