ब्यूरो शिमला/संजय सिंह
अपराध पर कंट्रोल करने के लिए इन दिनों कुल्लू पुलिस द्वारा सरप्राइज चेकिंग की जा रही है इस चेकिंग के दौरान वीरवार को गश्त के दौरान कांची राम पुत्र भोजू राम गांव कशोली डा. पोषणा तहसील निरमंड जिला कुल्लू उम्र 70 वर्ष से अवैध तरीके से ले जा रही शराब को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। और पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ब्रो हेड कांस्टेबल रणधीर सकलानी सिंह ने बताया कि वीरवार को चेकिंग के दौरान तुनन कैंची मे पुलिस गश्त के दौरान उना न. 1 की 12 बोतले अवैध शराब ब्रामंद करने के बाद मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।अपराध को रोकने के लिए और अपराधियों में पुलिस का डर बिठाने के लिए ब्रो पुलिस द्वारा रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला जा रहा है जिसमें महिलाएं और पुरुष सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं से अधिकारियों द्वारा चर्चा की जा रही है। और उन्हें इस बात की समझाइश दी जा रही है कि किसी भी तरीके की दिक्कत होने पर वह ब्रो थाना और पुलिस कंट्रोल रूम पर तुरंत सूचित करें ताकि अपराधियों को पकड़ने में जल्दी कामयाबी हासिल हो सके।