ब्यूरो रिपोर्ट शिमला
कुल्लू: निरमंड के थाना ब्रो के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरगा के गांव कुम्हार में कल्पना देवी पत्नी सुरेंद्र कुमार 25 वर्ष ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है।स्थानीय प्रधान नेसू राम ने थाना ब्रो को घटना की जानकारी देकर सूचित करवाया। सूचना मिलते ही एएसआई रमेश चंद अपनी टीम सहित घटना स्थल के लिए रवाना हुए। उन्होंने देखा कि कमरे के अंदर लगी सीढ़ी के साथ कल्पना देवी ने छत की कड़ी से मफलर बांध कर गले मे फंदा लगाया है।मौका पर मृतिका के पिता शिव राम व परिवार से पूछताछ की गई,पाया गया कि मृतिका ने सुरेन्द्र कुमार से लव मैरिज की है जिनका एक बेटा 8 साल व बेटी 4 साल की है। दोनों पति-पत्नी आपस मे प्रेम पूर्वक रहते थे।कभी आपस में लड़ते नही थे।पांच दिन पहले मृतिका का पति मजदूरी कमाने घर से किन्नौर गया था।वीरबार सुबह सात बजे कल्पना का बेटा सुशांत उठा तो उसने अपनी माता को कमरे में लटका देखा। सुशांत ने अपनी दादी को इसकी जानकारी दी।पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर अस्पताल निरमंड में पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया है तथा आगामी छानबीन शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। न ही मृतिका के पास को सुसाइड नोट मिला है।