संवाददाता/सुभाष शर्मा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने आज सोलन की अधिष्ठात्री देवी माँ शूलिनी के मंदिर के लिए निर्मित भव्य द्वार का लोकार्पण किया।प्रवेश द्वार के निर्माण पर 09 लाख रुपये खर्च हुए है। यह धनराशि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल द्वारा अपनी विधायक निधि से प्रदान की गई थी।डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि सोलन को माँ शूलिनी के नाम से ही जाना जाता है। उन्होंने कहा कि माता के मंदिर के मार्ग पर प्रवेश द्वार के निर्माण से मंदिर की भव्यता और निखरेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और ज़िला प्रशासन माँ शूलिनी मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए वचनबद्ध हैं और इस दिशा में योजनाबद्ध कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर नगर निगम सोलन की महापौर पूनम ग्रोवर, पार्षदगण, पूर्व पार्षद, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल, उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर, ज़िला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी आर.एस. नेगी, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल, अन्य विभागों के अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, माँ शूलिनी देवी मण्डल के सदस्य तथा स्थानीय निवासी उपस्थित थे।